Header Ads

चोरौत में मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप के खिलाफ वामदलों ने किया प्रखंड बन्द, जगह-जगह किया आगजनी

चोरौत | मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म मामले के खिलाफ वामदलों के बिहार बंद का मिला-जुला असर प्रखंड के हर पंचायत में देखने को मिला है । बंद के दौरान प्रखंड मुख्यालय में वाम मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर बस-टेम्पो रोकीं । कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर आगजनी भी की । बंद को लेकर कई जगह स्कूल बंद कर दिये हैं । सुबह से ही बंद को लेकर कार्यकर्ताओं के सड़क पर आने के कारण जनजीवन पर भी असर पड़ा है । हालांकि, अन्य जगहों पर जनजीवन सामान्य रहा । बंद को लेकर वाम मोर्चा के साथ विपक्षी पार्टियों का समर्थन मिला है । 
वहीं प्रखंड में बिहार बन्द का नेतृत्व कर रहे भाकपा नेता नवल किशोर राउत ने कहा कि मुजफ्फरपुर की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है और इसको लेकर आज पूरा बिहार सड़कों पर उतर और केंद्र की नरेंद्र मोदी और बिहार की नीतीश कुमार सरकार से जवाब मांग रही है । उन्होंने कहा कि जब सत्ता ही महिलाओं के बर्बर दमन और उत्पीड़न को प्रश्रय दे रही हैं तब महिलाओं के लिए समाज में कहां कोई जगह बच जाती है? उन्होंने कहा कि सरकार की तो पूरी कोशिश मामले को रफा-दफा करने की थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका । उन्होंने कहा कि बंद से इमरजेंसी सेवाओं को पूरी तरह मुक्त रखा गया है । प्रदर्शनकारियों में गुलठा खतवे, सोने खतवे, प्रभाकर झा सहित सैकड़ों वामपंथी मौजूद थे ।

No comments