Header Ads

चोरौत के अपूर्वा डाक्टर बन कर समाज की सेवा करना चाहती है


चोरौत  | प्रखंड टाॅपर अपूर्वा आगे की पढाई जारी रखते हुये डाक्टर बन कर समाज की सेवा करना चाहती है।चोरौत लखन नारायण 10+2 हाई स्कूल से अजीत कुमार पाठक की बेटी अपूर्वा कुमारी ने मैट्रिक की 500 अंक की परीक्षा में 420 अंक प्राप्त कर प्रखंड टाॅपर बन कर चोरौत का नाम रौशन की है।पिता अजीत पाठक पेशा से एलआईसी अभिकर्ता व मां पींकी कुमारी गृहणी है।बड़ी वहन अर्पना पिछले 2017 की मैट्रिक परीक्षा में चोरौत टाॅपर बन कर चोरौत का मान सम्मान बढायी है।तथा इन दिनों आईएससी कर रही है। छोटा भाई रवि आठवीं के छात्र है।अपूर्वा के दादा सर्वकांत पाठक व दादी राधा देवी दोनों ही हेड मास्टर पद से अवकाश प्राप्त है।अपूर्वा ने अपनी कामयावी के लिए दादा-दादी व प्रेरणा अकादमी के चेयर मैन शैलेन्द्र लाल कर्ण को मानती है।कहा कि ज्यादा पढने से ही नही होता है।जो ही पढे मन लगाकर पढने से लाभ मिलता है।अपूर्वा आगे की पढाई जारी रखते हुये मेडिकल की तैयारी कर डाक्टर बन कर समाज की सेवा करना चाहती है।अपूर्वा की इस कामयावी की चर्चा टोले मुहल्ले में सर्वत्र हो रही है।

1 comment: