Header Ads

गैस एजेंसी कर्मी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर नौ लाख की सरेशाम लूट


सुरसंड (सीतामढ़ी) : सुरसंड प्रखण्ड में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा र हे हैं. शोमवार की दिन दहारे बेखौफ अपराधियों ने परिहार थाना क्षेत्र के बराही गांव स्थित किशोरी पेट्रोल पंप के नजदीक लगभग 11:30 बजे दिन मे धावा बोल साहिल इंडियन गैस एजेंसी के कर्मी श्री नारायण चौधरी एवं संदीप कुमार, परिहार थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया सासाराम शाखा में नौ लाख रुपया जमा करने के दौरान जा रहा था कि उसी दौरान सुरसंड की ओर से पीछा कर अज्ञात अपराधियों एक बाइक पर तीन अपराधियों ने सवार होकर ओवरटेक कर दो गोली मारकर जख्मी कर दिया जिसमें एक गोली गर्दन और एक गोली जांघ में  लगी है।  नौ लाख की वाला बैग लूटते हुए पुनः सुरसंड की ओर भागने में सफल रहा। व अपराधी इस घटना को अंजाम देने के बाद आराम से फरार होने में कामयाब रहे. नौ लाख रुपये लूट भागने में कामयाब हो गए. घायल साहिल इंडियन गैस एजेंसी के कर्मी सुरसंड थाना क्षेत्र के बघारी गांव निवासी श्री नारायण चौधरी को आने जाने वाले राहगीरों की सहयोग से सुरसंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आरपी शाही व डॉक्टर शिवजी रजक, ने प्रारंभिक इलाज कर बेहतर इलाज हेतु  सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सुरसंड थाना अध्यक्ष अजय कुमार, अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक अरविंद सिंह, परिहार थाना के अवर निरीक्षक विजय कुमार चौधरी, सहायक अवर निरीक्षक वीर सिंह, ने कई पुलिस को एकसाथ लगाया लेकिन अपराधियों को दबोच ने में अब तक कामयाबी नहीं मिली है. पुलिस जगह-जगह नाकेबंदी कर अपराधियों को तलाशने में लगी है. दिनदहाड़े इस घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया हुआ है। सभी लोग दहशत में बने हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार साहिल इंडियन गैस एजेंसी का पैसा बैंक ऑफ इंडिया सासाराम शाखा में हमेशा की तरह जमा करने जा रहा था इसी दौरान अपराधियों ने घटना का अंजाम दिया। जमा करने के दौरान बाइक चला रहा था साहिल इंडियन गैस एजेंसी के कर्मी संदीप कुमार व पीछे बैठे हुए थे पैसा लेकर जख्मी श्री नारायण चौधरी को दो गोली लगी तो वे वहीं गिर गए इस बीच अपराधीयो ने नौ लाख रुपये लेकर सुरसंड की ओर भाग निकले. घटनास्थल के बाद मौजूद लोगों का कहना है कि फायरिंग के बाद यहां अफरा-तफरी मच गई. जिसका फायदा उठाकर अपराधी भागने में कामयाब रहें.इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद अपराधियों के संभावित ठिकाने ओर छापेमारी में लग गए हैं. अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.
संवाददाता : राजू कुमार सोनी

No comments