Header Ads

चोरौत प्रमुख ने फर्जी हस्ताक्षर से आवेदन दिये जाने की जांच करने की मांग एसपी से की है

चोरौत | चोरौत ओपी प्रभारी के खिलाफ चोरौत प्रमुख पशुपति कुमार का फर्जी हस्ताक्षर से आवेदन बना कर सीतामढी पुलिस अधिक्षक को दिये जाने का मामला तुल पकड़ लिया है।प्रमुख पशुपति कुमार ने फर्जी हस्ताक्षर से ओपी प्रभारी के शिकायत करने की एक सोची समझी साजिस बताते हुये एसपी को आवेदन देकर प्रमुख का फर्जी हस्ताक्षर कर आवेदन देने की मामले को जांच करने तथा फर्जी करने वाले पर 420 की कार्रवाई करने की मांग की है।प्रमुख द्वारा दिये गये आवेदन में कहा है कि घटना की जानकारी समाचार पत्र (बिहार लाइव व चोरौत डॉट कॉम नहीं) में पढकर मिली है जिसे पढकर गहरा आघात पहूंचा है।किसी ने निहित स्वार्थ के लिए प्रमुख की फर्जी हस्क्षार कर इसका दुरपयोग किया है।चोरौत प्रमूख के द्वारा ओपी प्रभारी पर किसी प्रकार का आरोप संवधित आवेदन नही देने की बात एसपी को दिये गये आवेदन में प्रमुख ने की हो।प्रमूख ने यह भी खुलासा किया है कि एसपी को दिये गये आरोपित आवेदन किये गये दर्जनों फर्जी लोगों के नाम से हस्क्षर किया गया है जिसकी जांच कर ऐसे व्यक्ति पर कार्रवाई करने की मांग की है।प्रकाशित खबर में छपे नाम पर कई लोग एसपी को सामूहिक आवेदन देकर कार्रवाई करने की बात कही है।

No comments