Header Ads

धानुक जाति को एससी एसटी जनजाति का दर्जा मिले : राहुल


चोरौत | अखिल भारतीय धानुक उत्थान महासंघ की बैठक रविवार को चोरौत के राघोबाबा मंदिर के परिसर में रामचंद्र मंडल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रखंड स्तर पर धानुक जाति को जनजाति का दर्जा देने को लेकर अब तक के क्रियाकलापों की समीक्षा की गई। मौके पर महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बबलू मंडल ने कहा कि धानुक समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल किए जाने की मांग अब सूबे में जोर पकड़ रही है। साथ ही इसके लिए सामाजिक, राजनीतिक व कानूनी प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। जिला संयोजक युवा धानुक राहुल कुमार मंडल ने कहा कि अन्य राज्यों में धानुक जाति को एससी एवं एसटी का दर्जा प्राप्त है। इसी आधार पर बिहार में धानुक समाज को एसटी का दर्जा दिए जाने की मांग विगत 40 वर्षों से की जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कर्पूरी ठाकुर ने इसकी अनुशंसा भी की थी। जबकि राजद के सांसद रघुवंश प्रसाद ने लोक सभा में प्रस्ताव भी पेश किया था। इसके अलावा भाजपा के संकल्प में भी धानुक जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की बात कही गई है। आगामी 28 अप्रैल को सीतामढ़ी के अम्बेडकर स्थल पर धानकु अधिकार रैली कराने का निर्णय लिया गया। मौके पर लाल जी मंडल, राम सूरत मंडल, पवन मंडल, नरेश मंडल, अमरेंद्र मंडल, राम कैलाश मंडल, दिलीप मंडल, राजेश मंडल, डॉक्टर सुनील मंडल, देवेंद्र मंडल, तपेश्वर भगत नथुनी मंडल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे । 

No comments