Header Ads

नेपाल को जोड़ने वाली चोरौत पुपरी पथ की दयनीय हालत होने से ग्रामीणों में आक्रोश


चोरौत | चोरौत-पुपरी पथ की जर्जरता स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। सरकारी व प्रशासनिक प्रयास से जहां कई ग्रामीण सड़कों के कायाकल्प का कार्य जारी है। वहीं इस पथ की उपेक्षा लोगों के लिए दुखदायी साबित हो रही है। जबकि यह सड़क पुपरी जनकपुर रोड से मधुवनी जिला के मधवापुर मटिहानी होते नेपाल के जनकपुरधाम को जोड़ती है । विगत वर्ष मुख्यमंत्री सेतु योजना से बेहटा गांव के समीप नाढ़ि नदी पर पुल निर्माण कराया गया। लेकिन पथ की जजर्रता तथा बुधनद नदी में जर्जर पुल होने के कारण उक्त पुल का सही लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। पथ की बदहाली व जर्जर पुल के अभाव में चोरौत, अमनपुर, बसोत्रा, भंताबाड़ी, पिरोखर सहित दर्जनों गांव के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बरसात के समय में तो यहां के लोगों की हालत और भी दयनीय होती है। सड़क की हालत व पुल की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार वरीय अधिकारियों से शिकायत की। किंतु आज तक केवल आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। जिससे लोगों में क्षोभ है। जिला पार्षद सदस्य विश्वनाथ मिश्र, सीपीआई नेता नवल किशोर राउत, समाजसेवी नथुनी पूर्वे, नवल मंडल आदि ने सरकार से पुल व सड़क निर्माण की मांग की है।


बाढ़ के समय मे मधुवनी चौक से चोरौत तक कई जगहों पर सड़क पूरी तरह टुट गई। जिस कारण वाहनों के परिचालन में खतरे की आशंका बनी रहती है। आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटना होती रहती है । चोरौत से पुपरी तक की 12 कि.मी. की दूरी तय करने में लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है । वर्ष 2007 में सड़क का निर्माण कंपनी तातिया कंस्ट्रक्सन ने पीएमजीएसवाइ योजना के तहत लगभग 7.80 करोड़ की लागत से 2010 में पूरा कर लिया गया था। 

No comments