चोरौत में शराब के धंधेबाज का घर हुआ सील
![]() |
गिरफ्तारी के वक्त की तस्वीर |
चोरौत | शराबबंदी की दिशा में शुक्रवार को अंचल अधिकारी राजेन्द्र पाठक की मौजूदगी में प्रशासन ने फिर कड़ा कदम उठाते हुए एक शराब कारोबारी का घर सील किया। मामला ओपी क्षेत्र के चोरौत पश्चिमी पंचायत वार्ड आठ का है। इस संबंध में ओपी प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि चोरौत निवासी लंबू पंजियार के घर को शुक्रवार को प्रशासनिक उपस्थिति में सील किया गया। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए अनुसंधानकर्ता पुअनि अरुनोजय कुमार ने बताया कि बीते जनवरी को स्थानीय ओपी प्रभारी विकास कुमार ने शराब के धंधेबाज लंबू पंजियार को गिरफ्तार किया था ।
Post a Comment