Header Ads

चोरौत के एटीएम कैश के बदले उगल रही है सिर्फ पर्ची



चोरौत  | प्रखंड की विभिन्न बैंकों सहित दोनों एटीएम में कैश की किल्लत से एक बार फिर नोटबंदी जैसे हालात पैदा हो गया है ।  बैंक उपभोक्ताओं को अपने ही रूपयों के लिए बैंककर्मियों से आरजू-मिन्नते करनी पड़ रही है । बावजूद इसके उपभोक्ता को अपने ही खाते से जरूरत भर रूपये नहीं मिल रहे हैं । दूसरी तरफ बैंक ऑफ इंडिया और ओंगो बैंक के एटीएम मशीनों के द्वारा भी कैश की किल्लत की वजह से सिर्फ पर्ची ही निकल पा रही है । एक एटीएम के द्वारा रूपये देने की खबरों के बीच वहां देखते ही देखते उपभोक्ताओं की लंबी कतारें लग जा रही है ।  लेकिन वहां भी घंटे दो घंटे में एटीएम की राशि खत्म होने के साथ उपभोक्ताओं को अपना सा मुंह लिए वापस लौट जाना पड़ रहा है । चोरौत निवासी दीपक मिश्र जो की मार्केटिंग क्षेत्र से नाता रखते हैं । एटीएम पर विश्वास कर कैश की कमी के बीच सीतामढ़ी पहुंच तो गये लेकिन कैश की किल्लत झेल रहे यहां की एटीएम की हालात देख उनका माथा भी घूम गया है । 

No comments