Header Ads

चोरौत के युवक को दिल्ली में मिला प्रशंसा पत्र

 
अतिथि से पुरस्कार प्राप्त करते प्रभात कुमार


  • चोरौत : चोरौत उत्तरी पंचायत के वार्ड संख्या-1 के निवासी श्री भवानंद पाठक जी के सुपुत्र व 'प्रभात नव चेतना समिति' के संस्थापक प्रभात कुमार भारतीय कला संरक्षक के रूप में विलुप्त हो रहे विभिन्न कला संस्कृतियों को पुनर्जीवित करने हेतु यथासंभव प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में 'संस्कार भारती, दिल्ली प्रान्त' द्वारा 24-26 मार्च 2018 तक 'द फिल्म्स एंड थिएटर सोसाइटी' के विधा संयोजक श्री अतुल सत्य कौशिक जी के निर्देशन में आयोजित "नाट्य कार्यशाला" में महत्वपूर्ण भागीदारी हेतु 27 मार्च 2018 को 'विश्व रंगमंच दिवस' के शुभ अवसर पर हंसराज  कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय के  सभागार में पद्म श्री बाबा योगेन्द्र व संगीत नाटक अकादमी व साहित्य अकादमी अवार्ड प्राप्त मशहूर अदाकारा श्रीमती सुषमा सेठ जी द्वारा उन्हें प्रशंसा पत्र दिया गया. मंच पर डॉo रमा शर्मा, प्राचार्या, हंसराज  कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय ; श्री सुरेश बिंदाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, संस्कार भारती; कवि श्री राजेश चेतन, अध्यक्ष, संस्कार भारती, दिल्ली प्रान्त; कवि श्री नरेश सांडिल्य, महामंत्री, संस्कार भारती, दिल्ली प्रान्त ; श्री देवेन्द्र खन्ना, संयोजक, संस्कार भारती, दिल्ली प्रान्त व अन्य महानुभावों की गरिमामयी उपस्थिति थी.

No comments