जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक
चोरौत | चोरौत प्रखंड के निमबाड़ी में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक प्रदेश सचिव अवध बिहारी यादव की अध्यक्षता में हुई ।
बैठक में घुघला गांव को चोरौत से जोड़ने वाली एकमात्र जर्जर सड़क व पुल निर्माण, बसोतरा पीएचसी से डॉक्टर के गायब रहने, समान शिक्षा प्रणाली आदि पर चर्चा हुई ।
अवध बिहारी यादव ने कहा कि सुदूर घुघला को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली जर्जर सड़क व नदी पर पुल नहीं होने से लोगों को 10-15 किलोमीटर दूर सरेह के रास्ते से जाना पड़ता है, जो जोखिम भरा है ।
बैठक में कहा गया कि जल्द घुघला गांव को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सड़क सह पुल निर्माण और क्षेत्र में फर्जी डॉक्टर पर नकेल कसने के लिए जन अधिकार पार्टी आमरण अनशन करेगी ।
बैठक में प्रखंड अध्यक्ष विमल कुमार, किसान सेल के जिला अधयक्ष श्रवण कुमार, जिला महासचुव कुंदन कुमार, राजबल्लभ मंडल, सहदेव मुखिया, नारायण साह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे ।
Post a Comment