ओमप्रकाश यादव बने चोरौत प्रखंड जदयू अध्यक्ष
चोरौत। प्रखंड के भंटावाड़ी मिडिल स्कूल परिसर में जदयू के सक्रिय सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता भाग्यनारायण मिश्र ने की । बैठक में जदयु के जिला अध्यक्ष जियाउद्दीन खां ने चोरौत प्रखंड जदयु अध्यक्ष के पद पर ओम प्रकाश यादव को मनोनित करने पर कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष व सीएम नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट की है।बैठक को संबोधन करते हुये मनोनित अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि पार्टी की मजबूती व पार्टी की समरसता का जो दायित्व उन्हें दिया गया है। उसे पूरा करने में कभी पिछे नहीं रहेंगे। प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक नये सिरे से पार्टी की सदस्यता अभियान चलाने व बूथ कमेटी का गठन कर पार्टी को मजबूत करने का आह्वन किया। बैठक में शामिल कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के कई अन्य समस्या को भी रखा। बैठक में मुकेश सिंह, युवा के मो. निजामुद्दीन अंसारी, भाग्यनारायण मिश्र, नवल पंजियार, रामविनायक राय, विनायक यादव, बेचन नदाफ,रामबाबु यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।
Post a Comment