Header Ads

कर्पूरी विचार मंच की बैठक में सम्मेलन की तैयारी

चोरौत। प्रखंड के नीमबाड़ी बाजार परिसर में कर्पूरी विचार मंच के कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल जब्बार अंसारी की अध्यक्षता में की गई। बैठक में 24 जनवरी को जिला में आयोजित कर्पूरी जंयती की तैयारी की समिक्षा की गयी। जिसमें प्रखंड से कार्यकर्ताओं की भागीदारी पर विचार-विर्मश किया गया। कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद नवलकिशोर राय के नेतृत्व में जिला में आयोजित कर्पूरी जंयती सम्मेलन के लिए प्रखंड के सभी गांव कस्वा व पंचायत से छोटी बड़ी वाहन से जाने संबंधित निर्णय लिया गया। बैठक में विनोद ठाकुर, अमर चौधरी, नवल पंजियार, मो.आविद, मुकेश सिंह,भाग्यनारायण मिश्र,बेचन नदाफ, युगेश्वर राउत, देवेन्द्र यादव सहित दर्जनों शामिल थे।

No comments