Header Ads

चोरौत : शराब माफियाओं में पुलिस का खौफ


चोरौत में पुलिस की लगातार छापेमारी ने अवैध शराब कारोबारियों की कमर तोड़ कर रख दी है | पहले जहाँ शाम ढलते ही शराब की महफिले सजती थी वहां अब सकून के पल बिताते लोगो को देख किसी को यकीन नही होता की यह वही शराब के अड्डे हैं |


अवैध शराब बिक्री के लिए विख्यात चोरौत में शराब के अड्डों पर अब शराबियो का जामवाड़ा नही लगता है ।
पहले इन इलाकों में अहले सुबह से आधी रात तक शराब पीने पिलाने का दौर बदस्तूर चलता रहता था |



लेकिन आज आलम यह है की स्थानीय ओपी प्रभारी श्री विकास कुमार के नेत्रित्व में पूरा टीम दिन रात ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाकर देशी व विदेशी दारु बिक्री के कारोबार पर लगभग लगाम लगाने में सफल हुए | पुलिस शराब के कारोबार के लिए बदनाम अड्डों पर आधी रात तो कभी दिन के अहले सुबह तो कभी दोपहर और शाम छापेमारी टीम के साथ धमकने लगे तो शराब के कारोबार करने वालों की नींद हराम हो गयी |

इतना ही नहीं लगातार छापेमारी अभियान में दर्जन भर पुरुषो को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया | पहले शराब के अड्डे पर छापेमारी होने की भनक मिलते ही कारोबारी फरार हो जाते थे | पुलिस केवल शराब के अड्डे ध्वस्त कर लौट आती थी और शराब कारोबारी दोबारा जमीन में गाड़े गये शराब को निकाल दोबारा महफिले सजा देते थे |

थाना प्रभारी विकास कुमार के कड़े फैसले से सहमे शराब कारोबारी शराब के कारोबार को पूरी तरह बंद करने पर मजबूर है |

थानेदार विकास कुमार ने बताया की शराब के कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार चलता रहेगा |

No comments