Header Ads

अवैध शराब के कारोबार में 6 लोग गिरफ्तार

चोरौत में आज रात थाना के सामने परमान जी हत्था में शराब बेचते हुए 2 लोगों के साथ ही 4 पिने वाले भी  गिरफ्तार किए गए ।

सभी चोरौत के ही रहने वाले हैं ।
स्थानीय लोग हमेशा से थाना पर शराब कारोबारी से पैसा लेने की आरोप लगाते रहे हैं ।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ये लोग थाना को कमीशन देने से मना किया जिस वजह से इनलोगों की गिरफ्तारी हुई है, जबकि बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी करने वालों से मोटी रकम वसूल उन्हें वीआईपी सुविधा मुहैया कराते हैं ।

No comments