Header Ads

चोरौत गांव भी हुए हाई फाई, यहां मिलेगा फ्री वाई फाई


चोरौत (संवाददाता) : केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया का सपना अब मूर्तरूप लेने जा रहा है। सरकार की पहल पर इसी हफ्ते से चोरौत प्रखंड के एक एक ग्राम पंचायत में WiFi Hotspot लगाने का काम शुरू हो गया है।


WiFi Hotspot को सुरक्षित रखने के लिए गांव के पंचायत भवन या फिर सरकारी प्राथमिक स्कूल में लगाया जा रहा है। चोरौत प्रखंड क्षेत्र के 7 अलग अलग ग्राम पंचायतों में WiFi Hotspot लगाने का काम शुरू हो गया है। पहले चरण में बर्री बेहटा, चोरौत पूर्वी, चोरौत पश्चिमी, प्रखंड मुख्यालय, आदि जगहों पर लगाया जा रहा है । 

चोरौत उत्तरी के मुखिया प्रतिनिधि श्री राजू पाठक का कहना है कि  'गांवों में WiFi Hotspot लगाने के पीछे सरकार की मंशा है कि ग्रामीणों को मिलने वाली पेंशन, आवास, शौचालय आदि सुविधाएं ऑनलाइन मिल सकें।'

वहीं डिजिटल इंडिया के तहत वाई फाई से जुड़ने वाले गांवों के लोग भी इस बात से खुश है कि अब उन्हें आसानी से सरकारी योजनाओ की जानकारी मिलनी आसान हो जाएगी। फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से सरकारी स्कूलों अथवा ग्राम पंचायत भवनों में WiFi Hotspot लगाए जा रहे हैं। स्थल से आधा किलो मीटर की परिधि में चारों तरफ ग्रामीण शायद नि:शुल्क इंटरनेट की सुविधा का लाभ ले सकेंगे।

कोट : डिजिटल इंडिया के तहत सभी ग्राम पंचायतों में WiFi Hotspot की सुविधा देने की केंद्र सरकार की योजना है। गांव गांव में WiFi Hotspot लगाने का कार्य शुरू है। जल्द पूरा भी हो जाएगा। ग्रामीणों को काफी सहूलियते मिलेगी।

No comments