बिजली के खंभे नहीं, दे दिए कनेक्शन
चोरौत प्रखंड के परिगामा पंचायत में बिजली के खंभे नहीं होने से परेशान वार्ड तीन के वार्ड सदस्य राजू कुमार प्रखंड प्रमुख पशुपति मांझी को एक आवेदन सौंपा, तत्त्पश्चात श्री मांझी ने ग्रामिणों की मांग को लेकर एसडीओ को भी एक ज्ञापन सौंपा। पशुपति मांझी ने एसडीओ को बताया कि परिगामा में बिजली विभाग ने सैकड़ों कनेक्शन दिए हुए हैं, लेकिन बिजली के पोल नहीं होने की वजह से लोगों को दूर दराज इलाके से अपना केबल डालकर लाइन लानी पड़ रही है। इस वजह से गलियों में जगह-जगह बिजली के तार झूल रहे हैं। इससेे करंट लगने की आशंका बनी रहती है। एसडीओ ने जल्द पोल और तार खिंचवाने का आश्वासन दिया। शिकायतकर्ता वार्ड सद्स्य श्री राजू का कहना है कि परिगामा पंचायत के वार्ड संख्या दो, तीन और पांच में बिजली नहीं होने के बावजूद लोगों को बिजली बिल थमाया जा रहा है ।
Post a Comment