Header Ads

एनएच 104 के ठेकेदार की लापरवाही से सड़क दुर्घटना में हुआ शिक्षक की मौत

चौरौत । सीतामढ़ी जिला के चौरौत प्रखंड के दुमरवाना  में सड़क पर बने 10 फीट गहरे गढ्डे में मोटर साइकिल सवार गिर गए। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी-जयनगर एनएच 104 पर दुमरवाना गांव के समीप एक बाइक सवार निर्माणाधीन सड़क पर बने 10 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरा ।
घटना सड़क ठेकेदार की लापरवाही से हुआ सड़क पर बने गड्ढे से पहले और बाद में ठेकेदार द्वारा कोई सूचनापट्ट अथवा मिट्टी या पत्थर डाल रास्ता अवरुद्ध करने की कोई व्यवस्था नहीं कि गयी है, आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना चौरौत पुलिस को दी। 

मृतक के पास से मिले कागजात के आधार पर उसकी पहचान शोबरवली निवासी एक शिक्षक के रूप में हुई मृतक का पूर्ण नाम की जानकारी अभी तक नहीं पता हो पाया ।

--
अश्विनी कुमार
दैनिक जागरण

No comments