Header Ads

11KVA के चपेट में आने से मिस्त्री की मौत

पुपरी-मधुबनी SH52 पर झझिहट चौक के समीप एक मकान में काम करने के दौरान मकान और हाईटेंसन 11KVA बिजली तार की दूरी कम होने के कारण 11KVA के चपेट में आने से झझिहट ग्राम मिस्त्री पट्टी के निवासी रामबाबू शर्मा बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुपरी से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए DMCH दरभंगा रेफर कर दिया गया,पर दरभंगा जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई है !   
पुपरी गाँव के एक अन्य दुःखद घटनाक्रम में बीच सडक पर गिरकर श्री किशोरी मुखिया का आकस्मिक निधन हो गया हैं !

ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करे !
--
पुपरी नागरिक मंच

No comments