दिल्ली में जिंदगी से हार गया चोरौत गाँव का नौजवान
दिल्ली से दुःखद समाचार:- चोरौत पश्चमी पंचायत निवासी भुनेस्वर साह का छोटा
पुत्र देविन्दर साह ने दिल्ली के राम पुरा रेलवे फाटक पर तेज रफ्तार से आ रही
रेल के पटरी पर अपनी गर्दन रखकर हमेशा- हमेशा के लिये हम सबको अलबिदा कह गया
और दिल्ली के जल्लाद ट्रैन के आगे अपनी जिंदगी का जंग हार गया ।
पुत्र देविन्दर साह ने दिल्ली के राम पुरा रेलवे फाटक पर तेज रफ्तार से आ रही
रेल के पटरी पर अपनी गर्दन रखकर हमेशा- हमेशा के लिये हम सबको अलबिदा कह गया
और दिल्ली के जल्लाद ट्रैन के आगे अपनी जिंदगी का जंग हार गया ।
मृतक देबेन्दर साह का बड़ा भाई 17 जुलाई को अपने भाई के खोज में दिल्ली आया
और 19 जुलाई को रामपुरा पुलिस चौकी में जाकर अपने छोटे भाई की गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्जकराया और दिल्ली में रह रहे अपने गांव के सामाजिक कार्यकर्ता नवल मंडल को 21
तारिख को अपने भाई को गुम होने की जानकारी दी और खोजने में मदद मांगा और मंडल
ने मृत के बड़े भाई को रविवार को अपने रुम पर इस मामले में भरपुर मदद करने और
गायब देबेन्दर को ढूंढ निकालने का भरोसा देकर बुलाया था,
तारिख को अपने भाई को गुम होने की जानकारी दी और खोजने में मदद मांगा और मंडल
ने मृत के बड़े भाई को रविवार को अपने रुम पर इस मामले में भरपुर मदद करने और
गायब देबेन्दर को ढूंढ निकालने का भरोसा देकर बुलाया था,
किन्तु कल शनिवार को साम को चार बजे मृत देवेंदर के भाई का फोन नवल मंडल के पास आया और बताया कि मेरा भाई रोड एक्सीडेंट में 13 जुलाई को ही मर चुका है । नवल मंडल घटना की जानकारी होने पर दिल्ली के सराय रोहिल्ला थाना पहुँचे और जांच अधिकारी से बात पुछ-ताछ में पता चला की मृतक स्वयं ट्रेन से कटकर अपनी जान दी है
मृतक
अपनी पहचान छुपाने के लिए अपने साथ कोई आईडी नही रखा था और मोबाइल भी साथ मे नही था इस कारण शव का शिनाख्त
नही हो पाई थी और लावारिस शव मानकर उसको
72 घंटे बाद उसका अंतिम संस्कार लावारिस
लास मिलने के प्रक्रिया के तहत
हो चुका है । जांच अधिकारी से मृतक को ट्रेन से कट जाने
का सबूत नवल मंडल को मिला है तथा मृत व्यक्ति से
संबंधित पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा मृत्यू
प्रमाण पत्र नवल मंडल कुछ दिन बाद थाने से संग्रह कर उनके परिवार जनों को दे देंगे । मृतक के बड़े भाई को
सांतना देने आए आस पास के गाँव के समाज
से नवल मंडल को जानकारी मिली कि मृतक घरेलू मामले को लेकर ज्यादा परेशान था ।
मृत नौजवान का शादी दो तीन साल पहले चोरौत उत्तरी पंचायत के मुशिढा गांव
में हुआ था उसके परिवार के ऊपर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है । वो अपने पीछे
अपनी पत्नी को रोते बिलखते तथा मासूम बेटे को छोड़ कर इस दुनिया को हमेसा के
लिए छोड़ कर चला गया है ।
Post a Comment