Header Ads

जल जमाव से लोग परेसान



बीती रात हुई तेज बारिश से सम्पूर्ण चोरौत प्रखंड में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है । जिससे लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है । जल निकासी की समुचित व्यवस्था नही हो पाने के कारण चोरौत उत्तरी के 6 नंबर वार्ड के दर्जनों लोगों के घर में पानी घुस गया है। जो बाढ़ के दृश्य से कम नही है।

चोरौत उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर 6 में सड़क पर घुटना भर पानी जमा हो गया गया है। जल निकासी की सुविधा नही होने के कारण महेंद्र ठाकुर के मृत्युपरांत सभा का भोज होना मुश्किल हो गया है । स्थानीय बता रहे हैं कि प्रतिनिधियों के उपेक्षा का शिकार हो रहा है ये मोहल्ला |

बारिश का पानी जमे होने से गढ्ढा का पता नही चलता है और लोग हथेली पर  जान रख पर चलते है।कई बार तो ये होता है कि गाड़ी गढ्ढा में ही फंस जाता है। लोग जान को जोखिम में रख कर “जय हनुमान जी की जय,जय बजरंग बली की जय” आदि भगवान का नाम लेकर  पैदल किसी तरह निकलते हैं। निकल गये तो ठीक नही तो परेशानी झेलने को तैयार रहिये।

इन सड़क से भी होकर सैकड़ों बच्चे कोचिंग या कालेज जाते आते हैं। कब कौन सी घटना हो जाय कहा नही जा सकता है।

No comments