Header Ads

समुचित निकासी न होने से बने बाढ़ जैसे हालात

चोरौत में लगातार 24 घंटे की बारिश ने ही प्रखंड को पानी – पानी कर दिया। बारिश ने स्थानीय प्रशासन एवं प्रतिनिधि की बारिश पूर्व तैयारियों की भी पोल खोल कर रख दी। नाले – नालियों की समुचित सफाई न होने से कुछ देर में ही सभी पंचायत में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई। बीआरसी भवन के पीछे की सड़कों ने भी तालाब का रूप ले लिया। यहाँ कई मकानों में पानी भर गया। उक्त गली में लोगों के घरों में घुटने तक पानी भर गया।  लगभग ऐसा ही नज़ारा रामबाग  में भी देखने को मिला। वर्षा का पानी भरने का यह सिलसिला देर रात करीब दो बजे से शुरू हो गया था जिसने लोगों को रतजगा करने के लिए मजबूर कर दिया। 

No comments