दहेज़ की बलि पर फिर चढ़ी बसोतरा गांव की एक बहु
चोरौत प्रखंड के बसोतारा गांव में दहेज़ लोभियों ने एक तीन माह पूर्व हुयी नव विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी है
लड़की के पिता के फर्द बयान पर पुपरी थाना में मामला दर्ज की गयी है
लड़की के पिता सीतामढ़ी जिला के लोहखर गांव निवासी ने अपने बयान में कहा है कि मेरी बेटी की शादी तीन माह पूर्व बसोतरा गांव के बबलू चौधरी के संग संपन्न हुई थी, अपने सामर्थ्य अनुसार अपने बेटी को उपहार भी दिया था
लेकिन बबलू चौधरी एवं उसके माता पिता भाभी बहन आदि लोगो ने शादी के बाद से ही दहेज़ की रकम 2 लाख रूपये के लिए मेरी बेटी को अक्सर प्रताड़ित किया करता था इसी का परिणाम है कि 7 जुलाई के रात मेरी बेटी को उनके ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर दी ।
चोरौत पुलिस इस मामले को लेकर गम्भीरता से जाँच करने की बात कही है ।
साभार
हिंदुस्तान दैनिक
Post a Comment