चोरौत (चोरौत.कॉम संवाददाता) : सीतामढ़ी के चोरौत प्रखंड के बर्मा गाँव के रहने वाली हीरालाल की पुत्री 16 वर्षीया अनीता कुमारी ने मैट्रिक की परीक्षा में 421 अंक प्राप्त कर पहली स्थान बना प्रखंड का नाम रोशन किया है।
प्रखंड में उसे टॉप टेन में पहला स्थान प्राप्त हुआ है, दूसरे स्थान पर चोरौत के उमेश ठाकुर का जेष्ठ पुत्र गणेश कुमार 414 अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहा वहीँ अजित पाठक की पुत्री अपर्णा 410 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही ।
गणेश कुमार
अनीता के पिता हीरालाल किसान व माँ गृहणी है। उनकी चार संतानों में अनीता चौथी संतान है। उसने हिन्दी, संस्कृत, मैथ आदि विषयों के साथ यह स्थान हासिल किया। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले इस बच्ची में बचपन से ही पढ़ने की रुचि थी। उसके पिता ने बताया कि वह पटना या कोटा में रह कर डॉक्टर की तैयारी करेगी। बड़े भाई संजीत अगले महीने तक अनीता को उच्च शिक्षा के लिए कोटा भेजने की तैयारी में जुटा हुआ है । गुरुवार को मैट्रिक का रिजल्ट आते ही उसके घर खुशी का माहौल छा गया। बड़े भाई संजीत ने बताया कि बच्चों को पढ़ाना और डॉक्टर बन अच्छे स्थान पर पहुंचना ही अनिता का सपना है। जिसके लिए अनीता भी कठिन परिश्रम कर रही हैं।
Post a Comment