Header Ads

बिजली के मांग को लेकर जेईई को बंधक बनाया


चोरौत : अम्बेडकर चौक,  दुर्गा चौक,  निमवारी  समेत चोरौत के सभी मुख्य सड़क जाम, बवाल और शोरगुल नारेबाजी अंततः लक्ष्मी नारायण  मंदिर में सुबह से शाम 6 बजे तक  बंधक रहा बिजली विभाग के अधिकारी.
दरसअल बात यह थी की चोरौत के लगभग सभी जगह के बिजली के तार एवं पोल पूरी तरह से जर्जर और छतिग्रस्त है जिनसे कभी भी कोई भी अनहोनी हो सकती है.

दूसरी तरफ चोरौत के प्रति बिजली विभाग के घोर लापरवाही सामने से देखने को मिलती है. दिन में थोड़ा बहुत बिजली होती भी है लेकिन रात होते ही बिजली गायब हो जाने की समस्या आम बात हो गई थी, जिस कारण ग्रामीणों को कई प्रकार के परेशानियों का सामना करना परता था,  इन्ही कारणों से इस बात की शिकायत जब ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारयों से की तो उन्होंने ग्रामीणों से अभद्र व्यवहार किया,  जब यह बात सबको पता चला तो लोगो ने इसका विरोध करने और सड़क जाम करने का मन बना लिया और अधिकारिओ को आने के लिए दवाब बनाया । हुआ भी यही वो अधिकारी (जे.इ.इ.) भी आया लेकिन बेचारे के बड़बोलेपन बाला आदत फिर से सामने आ गया और भिर के सामने ही उसने धमकी भरे लब्जो में ही कह दिया की "जाओ सारे गाँव के ही बिजली कनेक्शन काट लो हमे क्या सुनाते हो.” फिर क्या था गांव बाले ने तुरन्त ही उसे निमबारी चौक स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में बंधक बना लिया और उससे वरीय अधिकारियों को बुलाने का दवाव बनाया इस तरह कई अधिकारी आये. पुलिस प्रशासन ने भी चौक से जाम हटाने के कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने एक न सुनी और गांव के जनता को परेशानियो से निजात और इन बड़बोलेपन बाले ऑफिसर को ससपेंड की मांग पर अरे रहे.
और इस तरह शाम के 5:45 तक प्रशासन के काफी मसक्कत और उचित भरोसा लिखित रूप में देने के बाद छुड़ाया गया । वहा पुलिस बल के साथ पुपरी, सुरसंड के दरोगा समेत चोरौत ओपी, और चोरौत प्रखंड विकास पदाधिकारी नीलकमल आदि उपस्थित थे उपस्थित थे.

--
प्रभात झा
9708866746

No comments