Header Ads

चोरौत उत्तरी पंचायत आज खुले में शौच से मुक्त घोषित हुआ

पंचायत के सभी वार्ड के क्रमबद्ध odf होने के बाद उत्तरी पंचायत को भी आज पंचायत भवन में आयोजित समारोह में बीडीओ, मुखिया, जिला परिषद सदस्य,  सरपंच एवं हजारो जनता की उपस्थिति में 'खुले में शौच से मुक्त पंचायत घोषित किया गया ।
मौके पर राजू पाठक ने कहा कि पंचायत को स्वच्छ और एकोफ़्रेंडली बनाने के लिए वो हर संभव प्रयास करेंगे ।

No comments