Header Ads

स्वच्छ भारत अभियान: बन रहे हैं झटपट, फाइव स्टार टॉइलेट


(चोरौत) : शौचालय का नाम लेते ही आपके जेहन में गंदगी, बदबू और अस्वच्छता का दृश्य सामने आ जाता है । लेकिन अब चीजें बदल रही हैं। स्वच्छ भारत अभियान के तहत चोरौत गांव के उत्तरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजू पाठक के सहयोग से ग्रामीणों द्वारा एक से बढ़कर एक टॉइलेट बनाए जा रहे हैं । कहीं, फटाफट टॉइलेट तो कहीं फाइव स्टार टॉइलेट । लोगों को जल्द सुविधा देने के लिए नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं । इसीमें  उत्तरी पंचायत 7 नंबर वॉर्ड के रामशोभा मंडल द्वारा भी कुछ इस तरह के प्रयोग किए गए हैं ।

फाइव स्टार टॉइलेट


रामशोभा मंडल के फाइव स्टार टॉइलेट को आधुनिक सुविधाओं समेत शानदार तरीके से सजाए गए हैं । इस फाइव स्टार टॉइलेट में सभी आधुनिक सुविधाएं जैसे पानी बचत के लिए ऑटोमेटेड फ्लश, नल, पर्याप्त रौशनी लिए अक्षय उर्जा का इस्तेमाल आदि किया गया हैं। मिरर तक की सुविधा उपलब्ध है। आंतरिक सज्जा देखकर आप यकीन नहीं करेंगे कि यह टॉइलेट है । इस तरह के कई टॉइलेट का निर्माण किया जा रहा है।

No comments