Header Ads

चोरौत उच्च विद्यालय में व्यापक भ्रष्टाचार


चोरौत (सीतामढी़), संस  स्थानिय एसएलएनएम उच्च विद्यालय चोरौत मे चल रही इन्टरमीडीयट के  प्रयोगिक परिक्षा मे  छात्रो से अवैध वसुली से जुझ रहे छात्रों की समस्या को स्थानीय जिला पार्षद विश्वनाथ मिश्र ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व डी डी सी सीतामढी़ को विद्यालय मे चल रहे अवैध वसुली का कदाचार एवं अविभावको की समस्या से अवगत कराया एवं उन्हें शिघ्र समस्या का निष्पादन स्निश्चित कराने का अनुरोध किया । जिला के पदाधिकारीयो से हुई मोबाईल पर  वार्ता एवं निर्देश के आलोक मे विद्यालय मे हरकंप मच गया । तथा जिला पदाधिकारीयो के पहुचने से पहले ही बड़ी मात्रा मे छात्रो से वसुली गई राशी उन्हे वापस किया जाने लगा । डीडीसी सीतामढी़ ने अनुमंडल पदाधिकारी पुपरी को विद्यालय जाकर तत्तकाल निरिक्षण करने का अादेश दिया ।



अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी नीलकमल को विद्यालय की जॉच करने का निर्देश दिया । तब प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बीईओ मीरा को विद्यालय के पैसे लेन देन जॉच करने की बात कही ।  इतनी लम्बी सरकारी प्रक्रिया मे काफी विलम्ब हुवा तब जाकर अन्तत: लिए गए पैसे वापस किया । वही विद्यालय मे पढ रह बारहवी कि छात्रा  बर्मा निवासी आरती कुमारी पिता चन्देश्वर साह ने लिखित आवेदन देते हुए बताया कि  हमे शिक्षको ने सिखलाया कि अगर कोई पदाधिकारी जॉच के लिए आए तो बताना कि पैसा नही लिया गया है लेकिन मै निडर बनकर बीईओ मीरा कुमारी को बतला दिया । तब  मुझे अंजीत सर ने हमसे रौल कोड व रौल नं लेकर प्रयोगिक परिक्षा मे नंबर न देने की धमकी दी । वही दुसरी बारहवी कि छात्रा चोरौत निवासी अनुपमा कुमारी  पिता राम नरेश ठाकुर ने बताया कि हमसे 500 रूपया लिया गया था । लेकिन उसी नं का पैसा  हमे लौटा दिया गया ।
भाकपा नेता कम्युनिष्ट महेश्वर झा ने विश्वनाथ मिश्रा को बधाई देते हुए विद्यालय मे चल रहे लुट खसोट पर दुख प्रकट किया ।
। बीईओ श्रीमती कुमारी ने बताया की मै अभी जिला पदाधिकारी के मिटिग मे हुं । आप बीआरसी से  जाँच पत्र की छाया प्रति ले लिजिए ।

No comments