चोरौत (सीतामढी़), संस केन्द्र सरकार की उपेक्षा से नराज पूर्व सांसद डा० अर्जुन राय के द्वारा रविवार को मुजफ्फरपुर के मझौली से प्रारम्भ उपेक्षा विरोध पद यात्रा कार्यक्रम का सम्पान वुद्धवार को चोरौत पहुचने के साथ ही समाप्त हो गया । चोरौत प्रखंड क्षेत्र के वर्रीबेहटा पंचायत क्षेत्र मे प्रवेश करते ही पूर्व मुखिया रामशखा चौधरी के साथ ही अन्य कार्यकर्ताओ ने पूर्व सांसद डा० राय के साथ ही उनके साथ चलरहे जिला परिषद उपाध्यक्ष देवेन्द्र साह जदयु जिला अध्यक्ष जियाउद्धीन खान के साथ ही कारवां मे शामिल लोगो का फुल माला के साथ भव्य स्वागत किया ।
उपेक्षा विरोध पदयात्रा के कारवां को चोरौत पहुचने से तीन किलो मीटर पूर्व मधुबनी जिला के पिडोखर गांव पहुंचते ही बारिस व हवा ने अपनी चपेट मे ले लिया । लेकिन कारंवा मे पूर्व सांसद के साथ चल रहे उत्साहित कार्यकर्ताओ ने बारिस मे भींगने की पर्वाह किये विना बारिस मे ही चोरौत पहुंचगया । बारिस के कारण आम सभा सह संकल्प सभा के लिए चयनित स्थल बीआरसी परिषर के जगह स्थानिय दुर्गा चौक पर आम सभा सह संकल्प सभा का आयोजन उपेक्षा विरोध पदयात्रा के सम्पान के बाद कियागया । कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेश मंडल ने की । आम सभा सह संकल्प सभा मे जदयू नेता राम बाबु राय ने पूर्व सांसद के द्वारा विरोध पद यात्रा करने को लेकर एक बारह सूत्री प्रस्ताव अाम जनता के बीच रखा । जिसमे पूर्व से स्विकृत एनएच 527 सी मझौली से चोरौत ,विश्वनाथपुर नानपुर जाले एनएच 122 ए , शिवहर सीतामढी से नरहिया तक एन एच 104 को डबल लेन ,रुन्नी सैदपुर मे स्विकृत न्यू रुन्नी सैदपुर रेलवे स्टेशन , मेहसौल मे आरओबी , केन्द्रिय जल आयोग द्वारा प्रस्तावित जगहो पर जल प्रबंधन एवं सिचांई सुविधा हेतु बीयर एवं कैनाल निर्माण कार्य शिध्र पुरा कराने । सीतामढी से नरकटियागंज रेल सेवा शिध्र शुरु कराने के साथ ही प्रस्तावित मांगे सीतामढी़ मे केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना ,पर्यटन को बढावा देने के लिए गया के तर्ज पर अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा का निर्माण, सीतामढी से पटना के लिए ट्रेन परिचालन , मुजफ्फरपुर सीतामढी को डबल रेल लाइन बनाया जाय , सीतामढी जिला को नक्सल प्रभावित जिला से मुक्ती को लेकर हर नौजवान को रोजगार हर खेत को पानी मुहईया कराने को लेकर कार्यक्रम की धोषणा करने का प्रस्ताव पढ कर बारिश मे भींग कर पूर्व सांसद डा० राय के संबोधन को सुनने के लिए इंतजार कर रहे हजारो की भीड़ को सुनाया एवं मंच पर उपस्थित जिला परिषद अध्यक्ष उमा देवी उपाध्यक्ष देवेन्द्र साह व जदयू जिला अध्यक्ष जियाउद्धीन खान स्थानिय नेता ओम प्रकाश राय ने सभा मे उपस्थित लोगो से इन मांगो को समर्थन करने वालो को हाथ उठाकर समर्थन करने के लिए कहा सभा मे उपस्थित शतप्रतिशत लोगो ने हाथ उठाकर समर्थन किया । पूर्व सांसद डा० राय ने सभा का संबोधन करते हुए कहा की हमारे जिवन का संकल्प एवं लक्षय है की जब तक सीतामढी के नैजावानो को रोजगार एवं किसानो के हर खेत मे पानी नहीं पहूंच जाती तब तक हमारी लड़ाई केन्द्र सरकार के साथ जारी रहेगी । केन्द्र सरकार हमारे सांसद काल के स्विकृत योजना के कार्य अविलम्ब प्रारम्भ कराने के साथ ही हमारी प्रस्तावित मांगे को उदारता पूर्वक स्विकार करे अगर एेसा नही करती है तो इसके लिए मुझे जान की परवाह किए विना सीतामढी से संसद भवन तक केन्द्र सरकार तो क्या भगवान स् भी लड़ना परेगा तो लड़ने को तैयार हू । सीतामढी जिला प्रतिव्यक्ति आय मे देश के सबसे निचले पायदान पर है इसे देश के अगले पायदान पर लाने के लिए मैं संधर्षरत हु रहुंगा । पूर्व सांसद डा० राय ने पदयात्रीयो के सामने सर झुकाकर अभिवादन करते हुए कहा की मेरा सौभाग्यशाली हुं की मुझे एसे नौजावान साथियो के साथ बुजूर्ग करान्तकारी साथी का साथ मिला रहा जिनके साथ कोई भी कार्यक्रम का सम्पान सुखद होगा । जिवन का अन्तिम पल तक सीतामढी के भाइयो व बहनो के लिए संधर्षरत रहुंगा । यह उपेक्षा विरोध पद यात्रा अरुण सिंह व सुरेन्द्र यादव के संयुक्त नेतृत्व मे जहा संचालन हुआ वही कुशल प्रबंधन जिला परिषद उपाध्यक्ष देवेन्द्र साह व जिला जदयू अध्यक्ष जियाउद्धीन खान ने बनाई । कार्यक्रम के संचालन मे मुजफ्फरपुर के जदयू अध्यक्ष हरिओम कुशवाहा व निरंजन राय के साथ ही सीतामढी जिला के सभी साथी व पदाधिकारी व प्रखंड अध्यक्ष व साथी का सहयोग प्राप्त हुआ है जिसके लिए सभी साथी को मै साधुबाद देता हुँ । कार्यक्रम का सम्पान प्रखंड अध्यक्ष पवन मंडल के द्वारा धन्यबाद ज्ञाप्न के साथ हुआ । मौके पर उपेन्द्र विद्रोही ,राम किशोर नन्हकी ,आनन्द बिहारी सिंह जिप सदस्य लाल बाबु चौघरी ,रुजिदा खातुन ,नियाज अहमद ,संदिप कुमार, संदिप पटेल, संतोष सम्राट ,जितेन्द्र पटेल ,अजय मंडल मो० अली ,शंभु सिंह , रामा शंकर,फिरोज खातुन ,लालु यादव ,किरण गुप्ता ,राम पदार्थ यादव ,बबलु मंडल ,मो० अकवरी अली ,पिताम्बर सिंह, रौशन खातुन , व सुकेश्वर मंडल सहित अन्य उपस्थित थे ।
फोटो
मंच पर उपस्थित पूर्व सांसद व अन्य
अश्विनी कुमार
दैनिक
जागरण
Post a Comment