Header Ads

तरंग प्रतियोगिता का आयोजन


चोरौत (सीतामढी़)स्थानीय बीआर सी के परिसर मे शुक्रवार को बिहार जुनियर स्पोर्ट (तरंग) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभ आरंभ बीईओ मीरा कुमारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । जिसमें प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से पुर्व मे सीआरसी स्तर पर चयनित छात्रों के द्वारा बीआरसी स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 


जिसमें 100 मीटर की दौड़ मे प्रथम स्थान सुबोध कुमार म० वि० भूतहा गुड़ीया कुमारी म० वि० बलसा 400मी० की दौड़ मे प्रथम स्थान छोटु कुमार म० वि० राजवंशी यद्दुपट्टी सुधा कुमारी म० वि० हरिपुर लम्बी कुद मे प्रथम स्थान चन्द्रभुसन कुमार म० वि० विसनपुर राधा रानी कुमारी म० वि० वर्री बेहटा ऊंची कुद मे प्रथम स्थान रौशन कुमार भुतहा ममता कुमारी म० वि० कन्या इस प्रकार रिंकु कुमारी कबड्डी मे सीआरसी चोरौत बालक के और बालिका मे सीआरसी म० वि० राजवंशी यद्दुपट्टी के बच्चेां ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । मौके पर बीआरपी दीपक कुमार शैलेन्द्र सिंह विनोद कुमार  प्रधानाध्यापक सह डीडीओ विनोद मंडल उदय मिश्र जयनंदन पासवान अरुन कुमार राय उत्तीम पजियार  राम विनोद पाण्डे मनोज कुमार चौधरी सीआरसीसी कृष्ण कुमार ललन मंडल सरोज ठाकुर मधुकुमार मधुकर व ललित नारायण पासवान सहित अन्य उपस्थित थे ।

--
अश्विनी कुमार
दैनिक जागरण संवाददाता

8757205349

No comments