बिजली की मांग को लेकर करेंगे अनशन
चोरौत
(सीतामढी़) प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत चोरौत पूर्वी पंचायत कोकन ग्रामवीसियों ने
गांव मे बिद्धुत सेवा नहीं रहने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ ही सहायक व कनिय विद्धुत अभियंता पुपरी को आवेदन देते
हुए आमरण अनशन करने को लेकर आवेदन दिया हैं ।
ग्रामिण
सतिश मिश्र ने बताया की गाँव मे बिद्धुत
सेवा बहाल को लेकर दर्जनों
ग्रामिण बिद्धुत उपभोक्ता बनने के बाद 12 जनवरी 2009 को विद्धुत अभियंता को आवेदन दिया गया
। लेकिन बिजली सेवा उपलब्ध कराने के नाम पर अश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला । पुनः गॉव की पुजा कुमारी द्वारा डीएम के जनता दरबार मे 29 जनवरी 2014 को दिए गए आवेदन के आलोक मे 17 जुलाई
2014 को बिद्धुत कार्यपालक अभियंता सीतामढी द्वारा बताया गया कि कोकन गॉव का
बिद्धुतिकरण राजीव गाँधी
ग्रामिण विद्धुतीकरण योजना के वारहवी
प्लान अंतर्गत कर दिया जायगी ।
लेकिन
इस अश्वासन के बाद भी विद्युत सेवा उपलब्ध नहीं होने के बाद ग्रामिण 12 अगस्त 2015 को प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसिय धरणा देने के साथ ही प्रखंड विकास
पदाधिकारी को ज्ञापन सौपा गया था । तत्कालिन प्रभारी बीडीओ सह वर्तमान सीओ
राजेन्द्र पाठक द्वारा अबिलम्ब विद्धुत सेवा उपलब्ध कराने का अश्वासन दियागया ।
लेकिन लगभग 18 माह बितने के बाद भी बिद्धुत सेवा
उपलब्ध नहीं हो सका हैं ।
Post a Comment