युवा परिषद् द्वारा सम्मानित होंगे स्वच्छ भारत मिशन के हीरो प्रधानाध्यापक शशिकांत
चोरौत
(सीतामढी़):- कुदाल,बेल्चा, खुरपी व झारू ये सब रखते है प्रधानाध्यापक शशीकांत कर्ण सफाई के लिए। चोरौत प्रखंड मुख्यालय के
पश्चिम मे स्थित कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रत्येक दीन विद्यालय
08:30बजे पहुंच कर सबसे पहले विद्यालय के पा्रंगन और प्रखंड मुख्यालय जाने वाली
500 मीटर लम्बी और 8 फिट चौड़ी सड़क पर झारू लगाकर कुदाल व बेल्चा से गंदगी को साफ करते है ।यह कार्य
नित्यदीन का है ।
पहले प्रखडं मुख्यालय जाते समय लोगों को नाक बंद कर और देख कर
जाना परता था । लेकिन अब लोग उनके कार्य को देखकर सीखते हैं स्वक्षता के नाम पर चोरौत प्रखंड में एक मिसाल हैं।
इन्होने विद्यालय में 24 अक्टुबर 2016 को अपना योगदान दिया । उस समय से ही वे
विद्यालय के चारों तरफ की गंदगी को बर्दास्त नही कर सके। इसके पहले वे
चोरौत बीआरसी मे उन्होने अप्रील 2013 मे योगदान देकर अपना स्वक्षता का छाप छोर रखा
है। वहॉ के प्रांगन मे उन्होने कई प्रकार के फुल , तुलसी के पौधा लगा रखा हैं। इस स्वक्षता के अभियान मे उनके
साथ बलराम महतो नीभा रानी वीना देवी उपेन्द्र देवी रंजु शर्मा है । वे कहते है विद्यालय मे भी पहली घंटी सफाई
कि होनी चाहीए। जिससे वच्चों मे सफाई की आदत बनी रहे । स्वक्षता में ईस्वर का वास
होता है और जहॉ स्वक्षता है वही शीक्षा है । मै महात्मा गॉधी के जिवनी और उनके
द्वारा दिए गए शीक्षा से प्रेरित हूं ।
वही
प्रखंड विकास पदाधिकारी निलकमल ने बताया कि प्रधानाध्यापक शशीकांत कर्ण विद्यालय
मे हि नही शिक्षक समाज मे अनुकरणिय है । युवा मंच के द्वारा उन्हें सम्मानित करने
की योजना है । मै उनके द्वारा किए कार्य को जिला पदाधिकारी के समक्ष रखुंगा।
स्थानिय
जिला परिषद विश्वनाथ मिश्र व चोरौत पश्चिमी के मुखीया योगेन्द्र साह ने बताया कि
प्रधानाध्यापक महोदय जो कई लोगों से ये सड़क नही साफ हो पाया जो शशीकांत कर्ण कर
दिखाए है।
--
अश्विनी कुमार
दैनिक जागरण संवाददाता
8757205349
Post a Comment