क्रिमी मुक्ति दिवस पर बच्चों को दवा खिलाने का आदेश
चोरौत
(सीतामढी़) स्थानिय
बीआरसी के सभाकक्ष मे प्रखंड के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक
को बैठक शनिवार को बीईओ मीरा कुमारी की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया । बीईओ श्रीमती
कुमारी ने सभी प्रधानाध्यापक को विभागिय निर्देशानुसार 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि
मुक्ति दिवस के अवसर पर छात्रों को एल्बेंडाजोल खिलाने का निर्देश दिया ।
सीआरसीसी सह प्रशिक्षक कृष्ण कुमार ने प्रधानाध्यापक को विस्तृत रुप से जानकारी देते हुए कहा की 10 फरवरी से पूर्व विद्यालय के पोशक क्षेत्र मे प्रभात फेरी निकालने, छात्रों को गंदगी से होने वाली बिमारी एवं सफाई से होने वाले फायदा के बारे मे जानकारी देनें के साथ ही 10 फरवरी को विद्यालय के सभी छात्रों को मध्यान भोजन के बाद एलवेंडाजोल खिलाने का निर्देश दिया ।
10
फरवरी के दवा खाने से वंचित छात्रो को 15 फरवरी को दवा खिलाने के उपरान्त दिए गए प्रपत्र मे भर कर 20 फरवरी को बीआरसी
मे जमा करने के लिए कहा । बीईओ श्रीमती कुमारी ने जिला से प्राप्त छात्रवृति राशी को एडभाईस के
माध्यम से
छात्रो के खाते मे भेजने के साथ ही सूची बीआरसी मे जमा करने विद्यालय से बाहर के
बच्चो को सूची जमा ससमय अनुपस्थिति विवरणी जमा करने के
साथ ही सिमतुला विद्यालय मे प्रवेश परिक्षा हेतू आवेदन करने वाले छात्रो को 10
फरवरी तक औनलाईन आवेदन जमा करने की जानकारी दी गई । मौके पर प्रधानाध्यापक सह
डीडीओ बिनोद मंडल, बीआरपी शैलेन्द्र सिंह, दिपक कुमार, बिनोद कुमार, सीआरसीसी कृष्ण कुमार, मधु
कुमार मधुकर, ललन मंडल, सरोज ठाकुर,
ललित नारायण पासवान प्रधानाध्यापक सतिश चन्द्र झा, उत्तिम पंजियार, जयन्नदन पासवान,
भोगेन्द्र पासवान, अरुण राय, उदय मिश्र, मनोज चौघरी, राम नरेश पासवान व रामचन्द्र
साह सहित अन्य उपस्थित थें ।
--
अश्विनी कुमार
दैनिक जागरण संवाददाता
8757205349
Post a Comment