Header Ads

सीताराम धुन से भक्तिमय हुआ क्षेत्र


चोरौत(सीतामढ़ी) प्रखंड क्षेत्र के पुर्वी पंचायत स्थित खाड़ी गॉव मे प्राचीन रामजानकी मंदिर परिसर बुद्धवार से  प्रारंभ सीतारामनाम महायज्ञ आज शनीवार को चौथे दिन हुवा है ।  सीताराम की धुन से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना हुवा है ।
 ग्रामिणो ने बताया की  सीताराम नाम  महायज्ञ  मानव कल्याणार्थ  इस महायज्ञ का आयोजन किया गया है । महायज्ञ मे छ: संकीर्तन मंडली के साथ चल रहा है ।  महायज्ञ की सफलता को ले अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर कोषाध्यक्ष  रामविनय चौघरी  सचीव रामाशंकर झा हीरा ठाकुर तापेश्वर सहनी पंडित राजकुमार साह नागेन्द्र प्रसाद विपीन चौधरी  मुखीया राम प्रवेश चौधरी सहित अन्य ग्रामिण  सक्रिय देखे गए।


--
अश्विनी कुमार
दैनिक जागरण संवाददाता

8757205349

No comments