प्रखंड मुख्यालय की लापरवाही हुई उजागर
चोरौत.
प्रखंड प्रमुख पशुपती कुमार ने प्रखंड अंचल व बाल विकास कार्यालय के कर्मी एवं पदाधिकारी के गायब रहने पर
नाराजगी व्यक्त करते हुए वरिय पदाधिकारी को सूचना देने की बात कहीं हैं. प्रमुख
श्री कुमार ने बताया की मै उपप्रमुख केशब कुमार के साथ जब दिन के 1.30 मे कार्यालय आया तो कोई पदाधिकारी उपस्थित नहीं थे.
कर्मी मे सीओ
कार्यालय मे प्रतिनियुक्त मो॰ समिम के आलावा आरटीपीएस कर्मी एवं सुरक्षा गार्ड
उपस्थित था. बाल विकास कार्यालय के साथ ही मनरेगा एवं अन्य कार्यालय मे ताला लटका
था. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रो से काम को लेकर आए जनता को बैरंग वापस जाना पड़ा
हैं.
कर्मी के कारण जनता का कोप भाजन मुझे होना
पड़ा हैं . इस सम्बन्ध मे पुछने पर बीडीओ नीलकमल ने बताया की कर्मी कोषागार गए हुए
हैं. सीओ राजेन्द्र पाठक का मोबाईल बन्द पाया गया .
अश्विनी कुमार
दैनिक जागरण संवाददाता
8757205349
Post a Comment