स्वच्छता के लिए जन जागरूकता जरुरी
आज दिनांक 08/02/2017 को चोरौत प्रखण्ड के हरिपुर ग्राम में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान/स्वच्छ भारत अभियान की सफलता को लेकर जन जागरूकता के मद्देनज़र एक बैठक में माताओं बहनों एवं मित्रों बंधुओं से शौचालय के निर्माण कार्य आवश्यक आवश्यकता की श्रेणी में रखकर करने का आग्रह किया••••••••। बैठक में अंचलाधिकरी चोरौत श्री राजेंद्रपाठक,प्रखण्ड शिक्षापदाधिकारी श्रीमती मीरा कुमारी,प्रखण्डकृषि पदाधिकारी श्री उमेश सिंह,कृषि समन्वयक श्री प्रवीण व श्री मृत्युन्जय सहित मा•मुखिया श्री रामप्रवेशचौधरी, भारतीयजनता पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष श्री बिपिन चौधरी एवं काफी संख्या उपस्थित जन समूह
Post a Comment