पुल निर्माण कार्य का निरिक्षण किया
चोरौत (सीतामढी़)
प्रखण्ड क्षेत्र के बलसा ग्राम वासीयों के आग्रह पर जिला पार्षद विश्वनाथ
मिश्र ने बेहटा से बलसा नौ किमी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के मध्य रातो नदी पर
निर्माणाधीन उच्च स्तरीय पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया ।
जिसमे
बररी बेटा पंचायत के सरपंच राजबल्लभ मण्डल एवं गाँव के बुद्धिजीवीयों के साथ करते
हुए जिला पार्षद विश्वनाथ मिश्र पुल के निर्माण कार्य में तेजी लाने एवं पुल का
एप्रोच रोड की लम्बाई पच्चीस मीटर से बढाकर पछहत्तर पुल के ऊँचाई अनुरूप सुगम
यातायात हेतु करने का अनुरोध ग्रामीण कार्य विभाग पुनरीक्षण के कार्यपालक अभियंता
सुरेश झा से किया है। बताते चले कि, इस
उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कार्य वर्ष 2013 से
चल रहा किन्तु अब तक पुल का निर्माण पुरा
नही हो पाया है । यह सीतामढी जिला का सबसे पिछड़ा हुआ क्षेत्र है ।
जहाँ
आजादी लम्बे काल खण्ड बीत जाने के बाद भी अब तक
सड़क एवं पुल आम जनता को नसीब नहीं
हो पाया है । व प्रखंड मुख्यालय से भी दुर दराज है तिन हीस यह गॉव मधुबनी जिला से
घिरा हुवा है ।बलसा से बेहटा नौ कि० मी पथ निर्माण की गुणवत्ता की जांच कराने की
आवश्यकता है । क्योंकि पथ का निर्माण प्राक्लन के अनुसार नहीं हुआ है ।
मौके
पर राजीव मण्डल भरत मण्डल नरेश मुखिया
गोलडन कुमार मुकेश मण्डल रामअशीष यादव
लालबाबू साह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे ।
--
अश्विनी कुमार
दैनिक जागरण संवाददाता
8757205349
Post a Comment