छात्रों को खिलाया गया कृमि नाशक दवा
चोरौत (सीतामढी)पूर्व निर्धारीत कार्यक्रम के अनुसार शुक्रबार को जिला अधिकारी के निर्देशानुसार स्थानिय उ०वि० म०वि० व प्रथमिक विद्यालय के बच्चों को कीड़ा की दवा अलवेंडाजोल खिलाई गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के सभी उच्च विद्यालय म० विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को विद्यालय के मध्यान भोजन के बाद कीरे की दवा अल्वेंडाजोल खिलाई गई । वही बीईओ मीराकुमारी व सीआरसी कृष्ण कुमार ने प्रखंड के पुर्वी पंचायत स्थित अमनपुर म० विद्यालय प्रा० विद्यालय उसी प्रकार चोरौत उत्तरी के बालक म० विद्यालय चोरौत पश्चमी के कन्या म० विद्यालय यदुपट्टी के राजवंशी म० विद्यालय एवं प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों मे निरीक्षण करती रही । वही प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों मे उपस्थित लगभग नब्बे प्रतीशत बच्चों को दवा खिलाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे अपना योगदान दिया । स्थानिय पीएचसी कर्मी भी पुरी तरह से तैयार दिखें । कही से किसी की तब्यत बिगरने की कोई खबर नही है।
अश्विनी कुमार
Ese Karne wale adhikari n tichar ko gaw me pakad kr pitta Jay Bhai log........
ReplyDelete