Header Ads

अँधेरे में मरीजों का होता है इलाज

चोरौत (सीतामढी़) प्रखंड के स्थानीय पीएचसी  की व्यवस्था सुधरने का नाम नही ले रहा है कभी गंदगी की समस्या तो कभी बिजली की समस्या बनी रहती है । बिते दिन आए बालक म० विद्यालय के प्रधानाध्यापक कक्ष भवन के उदघाटन करने आए स्थानिय विधायक सैयद अब्बु दोजाना को रोगी कल्यान समिति के सदस्य भवानंद पाठक  ने पीएचसी की समस्या से अवगत करवाया था । तब उन्होनें सी एस  सीतामढी़ से चोरौत के पीएचसी समस्या को सुधार करने के लिए कहा ।


फिर रबिवार को बिजली की समस्या अस्पताल के मरीज को झेलनी परी । अस्पताल मे आए पुर्वी पंचायत अमनपुर गॉव वार्ड नं आठ निवासी रामदुलारी देवी पति रामअशीस दास की पोतहु फुलो देवी (30) जो दिन के एक बजे  अस्पताल पहुची थी ।  शंध्या होने पर बिजली न रहने से वह अंधेरे मे डर रही थी । हाथो हाथ नही दिख रहा था । आस पास के लोग टॉर्च के साथ अस्पताल भवन के पीछे शौच के लिए जा रहे थे । प्रभारी शंभुप्रसाद महतो के अवकास रहने पर वहां वर्तमान डाक्टर श्रीचनपंडित ने जैनरेटर बंद रहने पर खेद प्रकट करते हुए बताया कि जैनरेटर  अपरेटर संजय पजिंयार जैनरेटर चालु किया था लेकिन पुन: बंद करके अस्पताल से निकल गया जिससे अंधेरा मे रहना परा ।


वही पीएचसी के जैनरेटर के अभीकर्ता से फोन करने पर वह त्वरित स्थानीय ऑपरेटर संजय पजियार को फोन करके चालु करने की बात कहीं ।

--
अश्विनी कुमार 
दैनिक जागरण संवाददाता 
 87572 05349

1 comment:

  1. Hamare gaw k sare k sare neta isa hi hai Bhai...... Hmlog rone ya likhane k aalawa kuchh KAR v skte hai Kya ?????

    ReplyDelete