"प्रभात नव चेतना समिति" के संस्थापक प्रभात कुमार ने आज 'जंतर-मंतर , दिल्ली' में आरक्षण विरोधी एक धरना में शामिल होते हुए लोगों को संबोधित किया.
उन्होंने लोगों को आरक्षण के रूप में राजनीतिक साजिश व 'समता का अधिकार' के हनन के बारे में बताते हुए सरकार से जातिगत आधार पर आरक्षण समाप्त कर जरूरतमंदों को आर्थिक सुविधा मुहैया कराने की अपील की. उन्होंने कहा कि यदि राष्ट्र को सच में विकास के रास्ते पर ले जाना है तो प्रतिभा को नजरअंदाज करना ठीक नहीं. इस दौरान उन्होंने एक स्वरचित आरक्षण विरोधी गीत भी प्रस्तुत किया.
Post a Comment