Header Ads

चोर गिरफ्तार

चोरौत (सीतामढ़ी) बीती रात चोरौत ओपी टीम ने दो चोर को गिरफ्तार किया गया ।

ओपी प्रभारी श्री जोगेंद्र प्रसाद ने नेतृत्व में छापा मार कर दो स्थानीय चोर को गिरफ्तार किया गया है ।
बताते चलें कि एक महीने से चोरौत में चोरी की घटना बढ़ने से लोगो में भय बना हुआ था ।
ओपी प्रभारी जोगिंद्र प्रसाद  के इस कदम को लोगों ने सराहनीय बताया है ।

No comments