Header Ads

जंगली सूअर कर रहे फसल चौपट

चोरौत (सीतामढी) प्रखंड मुख्यालय स्थित चोरौत पश्चमी पंचायत के साथ ही बर्रीबेहटा पंचायत के बररी के किसान जंगली  सुअर से परेशान हैं । स्थानिय किसान देवेन्द्र नाथ शास्त्री, मो० तसलिम राईन मो० सफिक राईन व बररी के किसान राजकुमार चौधरी सहित अन्य ने बताया की जंगली सुअर मुख्य रुप से आलू व केसउर का फसल बर्बाद कर रहा हैं ।
  किसान श्री शास्त्री ने बताया की मैने दो कट्ठे मे आलू की खेती की थी जिसमे लगभग छ: हजार खर्च आया था ।  जंगली सुअर द्वारा रात मे  आकर अकेला सुअर की पहरेदारी करना जहा जोखीम भरा है वही संभव भी नही हैं । रात मे फसल बर्बाद कर सुबह से पूर्व अन्यत्र चला जाता है ।
वही किसान मो० तसलीम राईन ने बताया कि  जंगली सुगर जो आठ-दस के साथ रात में निकलकर आता है । और  फसल को नुकसान पहुचाता है । किसान अब आलू, मक्का, केसउर, गोभी, सब्जी की फसल करने से डर रहे हैं । वही किसानो द्वारा लगाया गया  केसउर फसल की भी वही स्थिती है । पिछले वर्ष भी  प्रखंड  क्षेत्र मे  जंगली सुगर अपना उतपाद मचा रखा है था ।
अश्विनी कुमार
दैनिक जागरण संवाददाता

No comments