Header Ads

मानव श्रृंखला में भाग नहीं लेगा नियोजित शिक्षक : शिक्षक संघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार


चोरौत (सीतामढ़ी) : शराबबंदी और नशीले पदार्थों से होने वाली हानि से आम बिहारियों में जाग्रति के लिए 21 जनवरी को पूरे बिहार में राज्य सरकार ने एक मानव श्रृंखला का आयोजन किया हैं.
सातवां वेतन के लाभ से वंचित नियोजित शिक्षक संघ सरकार द्वारा आयोजित मानव श्रृंखला में भाग नहीं लेंगे इस बाबत बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की सरकार एवं संघ के बिच वर्ष 2015 में

हड़ताल तोड़ने के क्रम में हुई वार्ता के उपरांत सरकार के तत्कालीन संयुक्त सचिव सुनील कुमार सिंह द्वारा 11.08.2015 को स्पष्ट किया गया की समय समय पर नियोजित शिक्षकों को भी राज्यकर्मियों की तरह मिलने वाले लाभ दि जाएगी. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव द्वारा भी स्पष्ट किया गया था की नियोजित शिक्षको को सातवां वेतन का लाभ मिलेगा और 90 दिनों के भीतर सेवाशर्त प्रकाशित कर दिया जायेगा | लेकिन लगभग दो वर्ष होने को है और सेवाशर्त प्रकाशित नहीं हो सका |

वित्त विभाग द्वारा मीडिया में दिए गए बयान ‘नियोजित शिक्षकों को सातवां वेतन का लाभ नहीं मिलेगा’ पर अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा की विभाग के इस बयान से सूबे के लगभग चार लाख नियोजित शिक्षक आक्रोशित है | यदि 15 जनवरी तक सेवाशर्त का प्रकाशन एवं सातवां वेतन का लाभ देने की सुनिश्चितता सरकार द्वारा नहीं दी जाति है तो जिला संघ एवं राज्य संघ के आवाहन पर बाध्य होकर प्रखंड के सभी शिक्षक एवं विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं सरकार के गलत शिक्षानिति के विरोध में 21-01-2017 को सरकार द्वारा आयोजित महत्वाकांक्षी मानव श्रृंखला में भाग नहीं लेने का संकल्प लिया |

मौके पर लनल मंडल, ललित पासवान, विश्मोहन पाण्डेय, रामचंद्र साह, राजेश पासवान, सुनील साह, शैलेन्द्र कुमार सिंह, मनीषा कुमारी, अरुणा कुमारी, अनीता कुमारी, बेबी कुमारी, कामेश्वर साह, अश्वनी कुमार, सरोज ठाकुर आदि शिक्षक मौजूद थे |

--
मनोज कुमार कर्ण
हिंदुस्तान संवाददाता
9430867182

No comments