ओडीएफ को लेकर बैठक
चोरौत (सीतामढ़ी) प्रखंड क्षेत्र के चोरौत पूर्वी पंचायत के पंचायत
भवन अमनपुर मे ओडीएफ को लेकर मुखिया राम प्रवेश चौघरी की अध्यक्षता मे जनप्रतिनिधि
कर्मी व वार्ड 8,9,10 एवं 11 के आमजनताओ की बैठक हुई ।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते
हुए बीडीओ निलकमल ने स्वच्छता व शौचालय निर्माण से होने वाले फायदा के बारे मे
विस्तृत रुप से जानकारी देने के साथ ही अविलंब शौचालय निर्माण करने के लिए कहा । मौके पर सरपंच हेमंत शुक्ला
पंसस नरेश पासवान उप मुखिया हेमंत कुमारी देवी प्रखंड समन्वयक सुभाष ठाकुर वार्ड
सदस्य वउएजी मंडल जयप्रकाश मिश्र सुरेन्द्र पासवान विन्देश्वर पासवान सगरी देवी व
प्रमेश्वर ठाकुर सहित अन्य शामील थे।
अश्विनी कुमार
दैनिक जागरण संवाददाता
8757205349
Post a Comment