Header Ads

ओडीएफ को लेकर बैठक

चोरौत (सीतामढ़ी) प्रखंड क्षेत्र के चोरौत पूर्वी पंचायत के पंचायत भवन अमनपुर मे ओडीएफ को लेकर मुखिया राम प्रवेश चौघरी की अध्यक्षता मे जनप्रतिनिधि कर्मी व वार्ड 8,9,10 एवं 11 के आमजनताओ की बैठक हुई । 

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ निलकमल ने स्वच्छता व शौचालय निर्माण से होने वाले फायदा के बारे मे विस्तृत रुप से जानकारी देने के साथ ही अविलंब शौचालय निर्माण करने के लिए कहा  । मौके पर सरपंच हेमंत शुक्ला पंसस नरेश पासवान  उप मुखिया हेमंत कुमारी देवी प्रखंड समन्वयक सुभाष ठाकुर वार्ड सदस्य वउएजी मंडल जयप्रकाश मिश्र सुरेन्द्र पासवान विन्देश्वर पासवान सगरी देवी व प्रमेश्वर ठाकुर सहित अन्य शामील थे।


--
अश्विनी कुमार
दैनिक जागरण संवाददाता

8757205349

No comments