सड़क किनारे होता है दाह संस्कार
चोरौत प्रखंड में दाह संस्कार के लिए नहीं है सरकारी जमीन ।
भूमिविहीन लोगों के घर मृत्यु होने पर सड़क किनारे ही शव जलाना पड़ता है । इन कठिनाइयों को लेकर गांव के ही सुभाष मंडल के नेतृत्व में मनोज लाल, संतोष कुमार, नागेंद्र पंजियार सहित दर्जनों ने संयुक्त रूप से अंचल अधिकारी को आवेदन दिया है ।
भूमिविहीन लोगों के घर मृत्यु होने पर सड़क किनारे ही शव जलाना पड़ता है । इन कठिनाइयों को लेकर गांव के ही सुभाष मंडल के नेतृत्व में मनोज लाल, संतोष कुमार, नागेंद्र पंजियार सहित दर्जनों ने संयुक्त रूप से अंचल अधिकारी को आवेदन दिया है ।
आवेदन में सुभाष मंडल ने लिखा है कि चोरौत घनी आबादी होने के बावजूद चोरौत में श्मशान घाट नहीं है । जिसके पास जमीं है वो अपने जमीं का प्रयोग कर लेते हैं लेकिन भूमिविहिन लोगों को दाह संस्कार के लिए काफी परेशानी से जूझना पड़ता है ।
मनोज कुमार कर्ण
हिंदुस्तान संवाददाता
9430867182
हिंदुस्तान संवाददाता
9430867182
Post a Comment