चोरौत(सीतामढी़) भुपभैरो पंचायत के सरपंच
संजिला खातुन के पति की हत्या को लेकर गुरुवार को स्थानिय निमबारी बाजार परिसर के
समीप जनप्रतिनिधियों की बैठक प्रखंड सरपंच संध के अध्यक्ष हेमंत शुक्ला की
अध्यक्षता में हुई ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए
सरपंच संध के अध्यक्ष श्री शुक्ला
ने कहा की सरपंच संजिला खातुन के पति मो० अनवर की निर्मम हत्या प्रशासन की
लापारवाही साबित करती हैं। वक्ताओं ने प्रशासन से अपराधि को अविलंब
गिरफ्तार कर उचित कारवाई करने एवं जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा मुहईआ कराने की मांग
की है। बैठक का समापान मृतआत्मा की शांती के लिए दो मिनट का मैन रखने के साथ ही
कियागया । मौके पर मुखिया संध के प्रखंड अध्यक्ष राम प्रवेश चौघरी, मुखिया पुकार दास, सरपंच राजब्लभ मंडल, विनोद महतो, ध्रुव महतो , इंदल राम , राज कुमारी देवी , पंसस सतिश कुमार , नरेश पासवान व सरपंच प्रतिनिधि
कमल किशोर पाठक सहित अन्य शामील थे।
--
अश्विनी कुमार
दैनिक जागरण संवाददाता
8757205349
Post a Comment