पीड़ित के यहाँ पहुँच बैंक ने महीनो से लंबित वृद्धा पेशन का किया भुगतान
सामाजिक स्तर पर
समाजसेवी रामशोभा मंडल के प्रयास से मरणासन्न वृद्धा पेंशन के लाचार विष्णु राय को उत्तर
बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक श्री सक्सेना से आग्रह करके महीनों से लंबित
भुगतान के लिए प्रयास किये |
शाखा प्रबंधक ने आग्रह को स्वीकारते हुए पीड़ित
व्यक्ति के बैंक जाने में असमर्थ होने के कारण शाखा प्रबंधक श्री सक्सेना बैंक से
बाहर आकर पीड़ित को भुगतान कराया |
बैंक के इस कार्य को स्थानीय लोगों के प्रशंसा
कर सराहा है | मौके पर रामबहादुर महतो, संतोष साह, रामेन्द्र रौशन, निर्मेश कुमार
आदि मौजूद थे |
--
मनोज कुमार कर्ण
Post a Comment