Header Ads

चोरौत के बैंक, डाकघर एटीएम हुए कैशलेस


चोरौत के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया, ग्राहक सेवा केंद्र व एटीएम कहीं भी कैश नहीं है |
खाताधारियों का पैसा नहीं निकलने से लोगों में त्राहिमाम त्राहिमाम मचा हुआ है |

बैंक से पैसा निकासी को लेकर खाताधारी सुबह से शाम तक लाइन में जमें रहे, बैंक द्वारा काश नहीं होने की जानकारी देने पर लाइन में लगे लोग आक्रोशित हो गए | डाकघर में भी काश नहीं होने के कारण लोग खाली हाथ लौट रहे हैं |
--
मनोज कुमार कर्ण

No comments