हिन्दुस्तान दैनिक के खबर का असर
चोरौत मुख्यालय सहित
क्षेत्र में दिन हो या पिक आवर दो घंटे भी बिजली की आपूर्ति इन दिनों नहीं हो रही
है |
बिजली के लचर
आपूर्ति व्यवस्था से स्थानीय उपभोक्ताओं ने नाराजगी व्यक्त करते हुए विभाग में
सुधार में मांग लाने की है | लोग सड़क पर उतर आन्दोलन करेंगे | जिसकी जवाबदेही
विभाग की होने की बात कही है |
भाकपा के जिला सहायक
सचिव नवल किशोर राउत, दिलीप मंडल, रालोसपा के संतोष पंजियार, रासबिहारी राउत,
भाकपा माले राज्य परिषद् सदस्य साधुशरण दास, लोजपा के जिला महासचिव अशोक पासवान
सहित दर्जनों लोगों ने कहा की दिन में दो घंटे भी बिजली आपूर्ति किसी भी फेज में
नहीं होती है | न ही शाम के समय दो घंटा भी बिजली आपूर्ति की जाती है |
जबकि, कंपनी केवल
पैसा वसूलना जानती है | इनलोगों ने डीएम से चोरौत प्रखंड की बिजली आपूर्ति बढवाने
की मांग की है |
--
मनोज कुमार कर्ण
हिन्दुस्तान दैनिक संवाददाता
9430867182
Post a Comment