Header Ads

पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया

चोरौत (सीतामढ़ी) प्रखंड के बी.आर.सी. भवन में नेहरु युवा केंद्र के तत्वाधान में प्रभात नव चेतना समिति द्वारा ‘पड़ोस युवा संसद’ का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता व मंच संचालन समिति के सचिव भवानंद पाठक ने किया |




श्री पाठक ने युवाओं को स्वच्छता पर विशेष बल देने को कहा | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख श्री पशुपति मांझी, विशिष्ट अतिथि श्री परमानन्द पाठक व श्री परिमल कुमार झा की मौजूदगी में स्वच्छता, कैशलेस इंडिया, बेरोजगारी तथा लैंगिक असामनता जैसे गंभीर मुद्दों पर मुख्य रूप से चर्चा हई |

नई दिल्ली में मौजूद समिति के संस्थापक प्रभात कुमार ने कार्यक्रम की सफलता के लिये choraut.com का आभार व्यक्त किया है.


मौके पर चोरौत.कॉम के संस्थापक नीतीश मंडल, कल्पना, ज्योति, प्रणव पाठक, रोहित दत्त आदि शामिल थे |





--
अश्विनी कुमार
दैनिक जागरण संवाददाता
8757305349

No comments