Header Ads

स्वच्छता अभियान के लिए समिति का गठन किया

चोरौत (सीतामढी) प्रखंड के पुर्वी पंचायत भवन अमनपुर में स्वक्षता के लिए आमसभा का आयोजन की  गयी। जिसकी अध्यक्षता मुखीया सह मुखीया संघ के अध्यक्ष रामप्रवेश चौधरी ने किया वही प्रखंड विकास पदाधिकारी नीलकमल ने स्वक्षता पर विशेष बल देते हुए लोगो को सरकार के द्वारा शौचालय के लिए मिल रहे बारह हजार रूपये का लाभ उठाने को कहा।


वही पंचायत में तीन वार्ड का चुनाव  किया जाना है जिसे स्वक्षता अभियान के अंतर गत रखा जाएगा। और पंचायत मे पन्द्रह सदस्यिय् कमिटी का गठन किया गया जो शौच के लिए बाहर निकले लोगों पर अंकुस लगा सके।मौके पर प्रखंड स्वक्षता के समन्वयक सुभाष ठाकुर, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष विपीन चौधरी, नरेगा के पीटीए प्रभु चौधरी, पंचायत रोजगार सेवक बाबू लाल साह,अमर चौधरी उपमुखीया हेमंत कुमारी देवी सामिल थे।

अश्विनी कुमार
दैनिक जागरण, संवाददाता

No comments